Spread the love

एक्यूप्रेसर परिषद झारखंड शाखा छात्र विज्ञान कल्ब ई इएफ यूनियन कार्यलय टाटीसिलवे के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया …

नामकुम Arjun kumar । एक्यूप्रेसर परिषद झारखंड शाखा छात्र विज्ञान कल्ब ई इएफ यूनियन कार्यलय टाटीसिलवे के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । एक दूसरे ने सबों को गुलाल लगाकर होली का शुभकामनाएं दिया । डॉ मधुसूदन पांडेय ने कहा होली अमन और शांति का पर्व होली है। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन कुमार के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर उपस्थित सभी कवियों ने अपना कविता के माध्यम से उपस्थित लोंगो को भावविभोर किया जिनमें कमल मण्डल प्रिति कुमारी ब्रजेश मिश्रा डॉ पंकज मिश्रा शामिल रहें । मौके पर उधोग विधायक प्रतिनिधि क्रिस्टो कुजूर मुकेश महतो डॉ नरेस महतो प्रिया कुमारी राजेश मिश्रा रामटहल चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहें ।