Spread the love

ग्रामीणों व आजसू पार्टी ने सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा काम रोका …

राँची (अर्जुन कुमार) । झारखंड सरकार भले ही विकास को लेकर दावे करती नजर आती है, लेकिन ग्रामीण इलाके के लोग बता रहे हैं कि सड़क निर्माण का हाल बेहाल है। राजधानी राँची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत मासु गांव में रोड निर्माण में हो रहे अनियमितता को लेकर आजसू पार्टी व ग्रामीणों के द्वारा निर्माण कार्य को रोका गया ।

Advertisements
Advertisements

आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो ने बताया कि यह रोड वर्षों प्रतीक्षा के बाद ग्रामीणों को मिला है ठीकेदार के द्वारा रोड निर्माण में घटिया गीटी सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है ढलाई के मोटाई में भी कमी की जा रही है उन्होंने बताया कि जे ई से भी रोड में हो रहे अनियमितता के सम्बंध में कार्यस्थल पर बातचीत हुई थी जे ई ने उस समय गुणवत्ता में सुधार का आश्वासन दिया था किन्तु अबतक किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया और एन केन प्रकारेण कार्य को घटिया सामग्री के साथ किया जा रहा है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के कार्य में जे ई ठीकेदार व उच्च अधिकारियों का भी संलिप्तता है निर्माण की हालत इतने निम्न स्तर की है कि पानी नहीं डालने के कारण सड़क पर ढलाई किया गया रोड थोड़ा सा दबाव से भरकने लगता है ।

पंचायत समिति सदस्य मदरा मुंडा मासु ग्राम प्रधान देवराज पहान व हेसल ग्राम प्रधान रामनाथ करमाली ने भी रोड निर्माण कार्य में घोर अनियमितता का आरोप लगाया है और सरकार से उच्च स्तरीय जाँच की मांग किया है । ज्ञात हो कि झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ये रोड का निर्माण होना है शिलापट में किसी तरह का प्राक्कलित राशि अंकित नहीं है ।

Advertisements

You missed