आदिवासी मूलवासी की पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पाता नाच में शामिल हुए रंजीत चाटियाल
(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत के दोडांगरी ग्राम में आयोजित आदिवासी मूलवासी की पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पाता नाच में मुख्य अतिथि के रूप में रंजीत चाटियाल शामिल हुए. इस दौरान समाजसेवी रंजीत चाटियाल ने कहा की पता नाच आदिवासी मूलवासी की संस्कृति की पहचान है. अपने पौराणिक संस्कृतियों को ना भूले तथा इसके उत्थान के लिए हर संभव मदद करने का वादा किया. इस मौके पर पालटू राणा, सुमन गिरी, सेफ फरहान, चिन्मय आदि उपस्थित थे.
