केसीसी लोन की राशि को लेकर प्रमुख के पति ने बैंक कर्मी को पीटा पुलिस को दी गई सूचना
घाघरा बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत बैंक कर्मी विवेक प्रशांत कुजूर को घाघरा प्रखंड प्रमुख सविता देवी के पति कृष्णा लोहरा ने बैंक समीप बुरी तरह मारपीट किया। मारपीट की घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दिया। जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी विनय कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति का केसीसी लोन 10000 बैंक के द्वारा स्वीकृत किया गया था। उसी लोन को बढ़वाने की बात प्रमुख के पति कृष्णा लौहार के पास उस व्यक्ति पैरवी को लेकर गया था। कृष्णा ने फोन पर बात करवाने को कहा ।
वह व्यक्ति बैंक को फोन लगाकर कहा की प्रमुख बात करेंगी तो बैंक कर्मी फोन ले लिया।फोन में किसी पुरुष का आवाज सुनने के बाद बैंक कर्मी ने कहा कि प्रमुख तो यहां की महिला है फिर प्रमुख यह आदमी नहीं हो सकता मैं बात नहीं करूंगा।यह कह कर फोन में बात करने से इनकार कर दिया। जिसके कुछ देर बाद ही कृष्णा लोहरा के साथ एक युवक बैंक पहुंचा और बैंक कर्मी को बैंक से बाहर निकलने के बाद हाथ पैर तोड़ देने की धमकी दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर के बैंक कर्मियों के द्वारा थाना प्रभारी अमित चौधरी को दोपहर को ही दूरभाष पर इसकी सूचना दे दिया गया था।
शाम जैसे ही 5ः30 हुआ तो बैंक कर्मी बैंक बंद करने लगे इसी दरमियान कृष्णा लोहरा बैंक के पास पहुंच गया और जैसे ही बैंक कर्मी विवेक प्रशांत बैंक से बाहर निकला उसके साथ कृष्णा के द्वारा मारपीट कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बैंक कर्मी को बचाया गया। सभी भयभीत बैंक कर्मी तुरंत ही वहां से किसी तरह भागकर अपना इज्जत और मान सम्मान को बचाया। मारपीट की घटना से सभी बैंक कर्मी भयभीत है। इस पूरे मामले में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने कहा होगी कार्रवाई
इधर थाना प्रभारी अमित चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी के साथ मारपीट की सूचना फोन पर मिली है मैं अभी जाम स्थल में हूं जाम खुलते ही में पूरे मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई करूंगा।
प्रमुख के पति ने नहीं उठाया फोन
इधर प्रमुख के पति कृष्णा लोहरा से उनका पक्ष जानने के लिए जब उनसे उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
पूर्व में भी बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर का हो चुका है पिटाई
बैंक कर्मियों के साथ मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं इसके पूर्व भी लगभग 12 वर्ष पूर्व घाघरा बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक दिवाकर चटर्जी की भी पिटाई जमकर किया गया था। उस वक्त भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई पुलिस के द्वारा किया गया और विरोध में लगभग 1 महीने तक बैंक कर्मियों ने बैंक को हड़ताल कर दिया था जिससे घाघरा का अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी।
सीधे यहां पढ़ें खबरें
खबरें आप अपने न्यूज वेब पोर्टल vananchal24tvlive.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।
…