मैट्रिक परीक्षा से लौट रहे राइडरों ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर…
तीन राइडरों संग ,साइकिल सवार दो युवती घायल…
रविकांत गोप राजनगर:
राजनगर थाना क्षेत्र के NH220 मुख्य मार्ग सिजुलता में सोमवार की दोपहर मैट्रिक परीक्षा लिखकर घर लौट रहे छात्रों ने साइकिल में सवार दो युवतियों को जोरदार ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल तीन छात्र और साइकिल सवार दो युवती घायल हो गये।वहीं हेंसल की ओर जा रही राजनगर थाना प्रभारी पूजा कुमारी ने सभी घायलों को पुलिस वैन में बैठा कर राजनगर सीएचसी पहुचाने लगी।
इस दौरान 108 एम्बुलेंस भी पहुँच गई और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को राजनगर सीएचसी पहुँचाया गया।जहाँ डॉक्टररों ने प्राथमिक उपचार कर एक युवक को एमजीएम रेफर कर दिया।
