साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
मालदा-साहिबगंज रेल खंड स्थित बड़हरवा रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी के चपेट में आने से एक 45 वर्षीय ब्यक्ति की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी मंगल उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लि एंव शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जीआरपी थाना प्रभारी श्री उरांव ने बताया कि मृतक कि पहचान रविन्द्र रिखियासन रेलवे क्लोनि मुसहरी टोला निवासी के रूप में किया गया है।जो मानसिक रूप से विक्षुब्ध था।संभवतः रेल लाइन पार करने के दौरान में किसी मालगाड़ी से कट गया होगा। उक्त घटना को लेकर जीआरपी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।
