Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविध्यालय इकाई की बैठक देवघर कालेज देवघर में आयोजित की गई ।
बैठक में महासंघ के विश्वविध्यालय इकाई का गठन किया गया ।जिसमें सर्वसम्मति से डॉ अंजनी शर्मा को अध्यक्ष , डॉ राजीव सिन्हा को महामंत्री डॉ रणजीत कुमार सिंह को संगठन मंत्री , डॉ अंजुला मुर्मू , डॉ संजय प्रियम्बद , डॉ संजीव कुमार सिंह , डॉ चंद्रशेखर आज़ाद ,डॉ अनुज आर्य को उपाध्यक्ष ,और डॉ दीपक कुमार , डॉ सिकंदर कुमार दास, डॉ अर्चना कुमारी , डॉ नमिता कुमारी , और डॉ मनोहर कुमार को मंत्री और डॉ इंद्रनिल मंडल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।डॉ सुमन लता को महिला समवर्ग प्रभारी और ककोलि दत्ता और रुपम कुमारी को सह प्रभारी का दायित्व दिया गया । शैक्षिक प्रकोष्ठ के प्रभारी का दायित्व डॉ भारती प्रसाद और डॉ राणा प्रताप को दिया गया ।वहीं कार्यसमिति सदस्य के रूप में डॉ संजय कुमार सिंह डीएसडब्ल्यू , डॉ अखिलेश कुमार तिवारी, डॉ अजय सिन्हा , डॉ महेश्वर गोईत प्रभारी प्राचार्य धमड़ी, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह,डॉ विनोद कुमार सिन्हा ,डॉ रंजित वरणवाल, डॉ किरण पाठक , डॉ राखी रानी ,डॉ सोमेन सरकार और डॉ राजेश कुमार को मनोनीत किया गया । महासंघ का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।

भारत के स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक डॉ अखिलेश कुमार तिवारी को बनाया गया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के उच्च शिक्षा प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार और प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ सुनीता गुप्ता ने भाग लिया। नए संगठन के चुने हुए सभी सम्मानित सदस्यों को साहिबगंज महाविद्यालय और वि वि के शिक्षकों ने बधाई दी है।

Advertisements

You missed