साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
साहिबगंज जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 प्रथम चरण के मतगणना से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने लोहंडा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज साहिबगंज में बोरियो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ता को मतगणना की व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती एवं अन्य निर्वाचन कार्यप्रणाली से संबंधित आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करायी गई।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि जिला में प्रथम चरण का मतदान कल संपन्न हो गया। जिसके पश्चात रात्रि 10:30 बजे तक सभी मतपेटिका एवं अन्य आवश्यक कागजात बज़्रगृह में जमा कर दिए गए हैं ।जिसके बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम को सील करने के दौरान कई प्रत्याशी एवं अभिकर्ता वहां उपस्थित थे।उन्होंने बताया कि इसके बाद आज बोरियो प्रखंड के निर्वाचन लड़ रहे सभी प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता को मतगणना की तैयारी, इसकी प्रक्रिया एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी के लिए बुलाया गया । इसी संदर्भ में उन्हें विधि व्यवस्था एवं मतगणना की प्रक्रिया बताया गया ।सभी प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता ज़िला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी अधिष्ठापन एवं मतगणना कक्ष में सुरक्षा व्यवस्था ,मतगणना व्यवस्था आदि से संतुष्ट हुए तथा उन्हें किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है।
उपायुक्त ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा की जांच कर ली गई है कि सभी कैमरा सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं तथा पुलिस बल की तैनाती भी प्रचुर मात्रा में है।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी प्रत्याशियों एवं उनके अभीकर्ताओं को मतदान कक्ष का मुआयना कराते हुए मतगणना प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक बताया ।साथ ही सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज राहुल जी आनंद जी सहित अन्य उपस्थित थे।