Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बक़रीद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने सभी थाना प्रभारी एवं बीडीओ से उनके प्रखंड के सेंसेटिव जगहों की समीक्षा की। जिसमें क्षेत्र के मिक्स पापुलेशन कि जानकारी ली तथा वहां पूर्व में हुए विवाद आदि की जानकारी लेते हुए उन जगहों को चिन्हित कर वहां निगरानी रखने का निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी नमाज़ के स्थल एवं इसके बाद कुर्बानी तथा अन्य कार्यक्रमों में सौहार्द बना रहे इसका ध्यान रखें और ज़रूरी पड़ने पर फ़ोर्स प्रतिनियुक्त करें। ऐसे स्थलों पर पेट्रोलिंग भी सुनिश्चित कराएं।
इस क्रम में संबंधित पदाधिकारियों से सड़क पर कहाँ कहाँ नमाज़ होती है उन जगहों पर ट्रैफिक आदि पर निगरानी रखने को कहा। बैठक में बताया गया कि राजमहल, उधवा, आदि इलाके सेंसेटिव ज़ोन में है। इसे लेकर इन इलाकों से आने वाली सभी सूचनाओं पर विशेष ध्यान दें और इस पर समय रहते कार्यवाही करने का आदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सभी थाना प्रभारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी से व्हाट्सएप्प ग्रुप पर भी विषेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप से बहुत जल्दी बड़े पैमाने पर अफवाह फैल सकता है तथा समुदायों के बीच सौहार्द बिगड़ सकता है। इएलिए इन ग्रुप को चिन्हित करें और संबंधित लोगों पर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाशिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुर्बानी के बाद मांस के टुकड़ों कोई इधर उधर न फेंके तथा पूर्व की हुई घटनाओं से सीख लेते हुए फ़ोर्स की प्रतिनुक्ति करें।
उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा कसी भी संवेदनशील सूचनाओं की अवहेलना न करें और इस पर तत्काल कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि ऐसे असामाजिक लोगों को चिन्हित करें जिनके विरुद्ध पूर्व में सौहार्द्र बिगाड़ने या समाज में अफ़वाह फैलाने या किसी अवैध एक्टिविटी में पाए गए हों या हो सकतें हैं उनके विरुद्ध वारंट निकालें एवं एक्शन लें।
उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी पहले से अपनी नेटवर्किंग मज़बूत रखें और सेंसेटिव इलाकों में सूचना तंत्र को एक्टिव कर लें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले व्हाट्सएप ग्रुप पर निगरानी रखें और उन पर निश्चित रूप से कार्यवाही करें। पूर्व में हुई घटना वाले इलाके पर सख्त तैनाती रखें। सेंसेटिव क्षेत्रों पर ग्रुप का गठन करें और सूचना लें। ऐसे जगहों पर पेट्रोलिंग करतें रहें
और सुनसान इलाक़ों पर भी ख़ास फ़ोकस रखें। सभी इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखें और समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
इस मौके पर अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन शाह, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथलेश झा,पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र दुबे, सभी एसडीपीओ, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed