Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जन स्वास्थ्य अभियान के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जन स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
साहिबगंज जिला में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने तथा व्यापक स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम संचालित करने लोगों को लाभान्वित करने के लिए उपायुक्त ने आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसमें कहा गया कि जन स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत टीवी ,कुष्ठ रोग, मोतियाबिंद, बुखार के मरीज एवं दिव्यांग जनों को चिन्हित किया जाना है एवं उनकी स्क्रीनिंग कराते हुए उनके इलाज की व्यवस्था की जानी है।

*■ जन स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान के अंतर्गत होने वाली गतिविधियां

उपायुक्त श्री यादव ने कहा की प्रखंड स्तर पर सहिया एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण किया जा चुका है तथा माइक्रोप्लान भी बना लिया गया है। संबंधित प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा साप्ताहिक बैठक भी की जाएगी।इस अभियान के अंतर्गत 1333752 लोगों की जांच की जाएगी। साथ ही 1747 गांव एवं 270 907 घरों मैं खोज अभियान के तहत सर्वे का कार्य किया जाएगा।
जन स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कर लिया गया है। प्राथमिक स्क्रीनिंग आंख की परेशानी,टी0बी0 के लक्षण दिव्यांगता मरीजों की जांच गांव के सभी व्यक्ति की की जानी है एवं उक्त में से किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर चयनित व्यक्ति का रोग का पुष्टिकरण एवं निबंधन किया जा रहा है। इसके तहत मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं अन्य रोग का उपचार किया जाना है ।उच्च स्तरीय जांच मोतियाबिंद का शल्यक्रिया एवं उपचार के उपरांत उनकी देखभाल आदि भी किया जाना है।

अभियान के तहत विशेष रूप से मोतियाबिंद,टी0बी0 के लक्षण, बुखार के लक्षण, दिव्यांगता पर फोकस किया जा रहा है ।इसकी समीक्षा करते हुए बताया गया कि 02 सप्ताह से अधिक खांसी ,शाम को बुखार, वजन नहीं बढ़ना ,खखार में खून आना ,लगातार वजन कम होना न होने से संबंधित लक्षण वालों की खोज कर उनका उपचार किया जा रहा है।इसी संबंध में उपायुक्त ने कहा कि टी0बी0 के मरीजों के उपचार के बाद उनका फॉलोअप भी जारी रखें।

*■अब 18 जुलाई तक चलेगा जिले में जन स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान*

उपायुक्त रामनिवास यादव ने 10 जुलाई से अभी तक इससे संबंधित हुई प्रगति के बारे में समीक्षा करते हुए इसका रिपोर्ट मांगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की अवधि को बढ़ाते एवं 14 से बढ़ाकर 18 जुलाई तक यह अभियान जारी रखें।
साथ ही हर एक्टिविटी पर एमओआईसी अपनी नजर रखें और प्रतिदिन शाम को अभियान से जुड़ी रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहां की बुखार के लक्षण वाले मरीजों की मलेरिया जांच भी कराएं। इसके अलावा जिला में और फिल्मी असिस्टेंट को प्रतिदिन मोतियाबिंद से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। वही दिव्यांगता हेतु सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर यूडीआईडी कार्ड भरवाना सुनिश्चित करने को कहा। वैसे दिव्यांग जिनका प्रमाण पत्र नहीं बना है, शिविर के माध्यम से उनका जल्द से जल्द प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

बैठक के दौरान कालाचार की समीक्षा की जहां उन्होंने चिन्हित गांव में फागिंग कराना सुनिश्चित करने को कहा।
इस मौके पर डॉ किरण माला, मलेरिया पदाधिकारी डॉ0 मोहन पासवान, संबंधित प्रखंड के एमओआईसी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, संबंधित विभागों के चिकित्सक,स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed