साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राम निवास यादव ने की ।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अन्य जिलों तथा राज्यों से लगने वाली चेक नाकाओं में खनन संबंधित पदार्थों के परिचालन हेतु ट्रकों की आवाजाही एवं अवैध परिचालन हेतु उपयुक्त ट्रकों पर की गई छापेमारी की समीक्षा । जहां उन्होंने कोटालपोखर चेक पोस्ट पर अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन कुमार साह को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जबकि मिर्जाचौकी चेक पोस्ट पर भी अनुमंडल पदाधिकारी सदर साहिबगंज को भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि अपनी भूमि पर ट्रकों की पार्किंग बनाने वालों पर भी कार्यवाही करें। अपनी भूमि पर पार्किंग बनाकर ट्रक रोकना अवैध है। उन्होंने खनन पदार्थ के ढुलाई से संबंधित अवैध ट्रकों के परिचालन पर सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने अवैध ट्रक, अवैध माइनिंग, क्रशर,अवैध स्टोरेज पर किए गए एफआईआर की जानकारी ली तथा इस पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने त्रिपाल ढंक कर ट्रक परिचालन,नदी के रास्ते स्टोन चिप्स का परिचालन आदि की समीक्षा करते हुए इस पर भी सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
वहीं पूर्व में किए गए बैठक के दौरान लिए गए निर्णय एवं इसके अनुपालन की जानकारी लेते हुए पेट्रोलिंग, रात्रि गश्ती, छापेमारी करते रहने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन शाह, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज राहुल जी आनंद जी, खनन पदाधिकारी विभूति कुमार संबंधित थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
