Advertisements
Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव ने मदनसाही घाट, चानन एवं समदा घाट में अवैध रूप से स्टोन चिप्स को नाव के माध्यम से दूसरे जिला और राज्य ले जाने की प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की । छापामारी के क्रम में मदन साही घाट पर काफी मात्रा में स्टोन चिप्स जप्त किया गया एवं जब्ती के बाद स्टोन चिप्स को थाना के सुपुर्द किया गया। इस मामले को लेकर अवैध खननकर्ता एवं परिवहन कर्ता के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाई की जा रही है।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा है कि जांच उपरांत नाव के माध्यम से अवैध स्टोन चिप्स परिचालन में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है या उनके विरुद्ध सबूत पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज सदर राहुल जी आनंद जी, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी सदर साहेबगंज अब्दुल समद एवं अन्य उपस्थित थे।

You missed

जमशेदपुर : भारतीय सैन्यों के सौर्य पराक्रम और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति ने सिन्दूर यात्रा निकाली…