Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

मालदा रेल डिवीजन अन्तर्गत बड़हरवा आर पी एफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात्री में पश्चिम बंगाल से बिहार ले कर जा रहे दो शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया।आरपीएफ थाना प्रभारी पी के विश्वास ने बताया कि मालदा क्राईम विभाग की टीम के साथ गुप्त सूचना मिलने पर मालदा -पटना एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नम्बर डी 6 पर छापामारी किया गया।जिसमे 105 पीस शराब की बोलत ओर 5 पीस बियर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक पियुष कुमार ओर सन्नी कुमार बिहार मुँगेर जमालपुर का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक व जप्त शराब को उत्पाद विभाग के हवाले किया गया।जहाँ आगे की कारवाई किया जाएगा।छापामारी अभियान में क्राईम विभाग के ए के सिंह दलबल के साथ थे।

Advertisements

You missed