Spread the love

 

पाकुड़
सुमित कुमार

Advertisements
Advertisements

लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश मरांडी ने गोपीकांदर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार भवन में “सोना सोबरन धोती-लुंगी-साड़ी योजना” के तहत सैकड़ों राशनकार्डधारकों के बीच साड़ी-धोती – लुंगी का वितरण किया।इस दौरान विधायक श्री मरांडी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हेमन्त सोरेन ने चुनाव पूर्व जो वादा किया था, आज उसे निभा रहे है। राज्य सरकार भोजन ,पानी, राशन, दवा तथा वस्त्र देने का काम कर रही है। पूर्व में भी राज्य सरकार के द्वारा धोती- साड़ी योजना चलाई गई थी। जिसे आदिवासी व मूलवासी विरोधी भाजपा की सरकार ने बंद कर दिया था। राज्य में हेमन्त सोरेन की सरकार आई , तो दोबारा इस योजना को चालु किया गया। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबु सोरेन ओर उनके पिता स्व0 साइमन मरांडी का प्रयास था कि राज्य के गरीबों के बीच कम पैसे में वस्त्र मुहैया कराया जाय। इसी प्रयास को सफल करते हुए आज फिर से इस योजना की शुरुआत की गई। जिसके तहत हरेक लाल व पीले राशनकार्डधारकों के बीच साल में दो बार 10 रुपये करके प्रति वस्त्र के दर से दो वस्त्र प्रदान किया जाएगा। हेमन्त सरकार गरीबों-किसानों के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है।इस क्रम में उन्होंने मौजूद जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान करने का निर्देश मौजूद पदाधिकारियों को दिया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि लखीचंद साह, केंद्रीय समिति सदस्य तनवीर अली, वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष भगत, सनातन सोरेन,लड्डू भगत आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed