Spread the love

 

पाकुड़ सुमित कुमार

Advertisements
Advertisements

लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पाकुड़ जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय द्वारा “रन फ़ॉर पीस” कार्यक्रम का आयोजन जिला स्टेडियम में किया गया। जिसमे शहर की युवा पीढ़ीयों ने भाग लेकर एकता एवं शांति का संदेश दिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, जिला खेल कूद पदाधिकारी मनोज कुमार, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर पवन कुमार समेत अन्य ने भी “रन फ़ॉर पीस” दौड़ में भाग लिया।
जिला स्टेडियम पाकुड़ पहुंचने पर सभी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद कर उन्हें नमन किया । देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभभाई पटेल (31 अक्टूबर, 1875 से 15 दिसंबर, 1950) ने आजादी के तुरंत बाद 600 से ज्यादा देसी रियासतों का जिस बुद्धिमत्ता और दृढ़ता से भारत में विलय कराया, वह अपने आप में बड़ी मिसाल है। बेहद चुनौतीपूर्ण माने जाने के कारण ही इस दुष्कर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी, जिसे उन्होंने वीपी मेनन के साथ मिलकर संभाला। इस बड़ी उपलब्धि के कारण उन्हें लौहपुरुष कहा गया। दृढ़ता के अलावा, नेतृत्व क्षमता, वाकपटुता, बुद्धि-चातुर्य, इच्छाशक्ति, कुशल व्यवस्थापक, विनम्रता, व्यावहारिकता आदि उनके ऐसे गुण रहे, जो आज भी हम सभी के लिए बड़ी सीख हैं।

इस मौके पर अनवर हुसैन, नेशनल स्टार्टर , टेक्निकल ऑफिसियल , एथलेटिक्स जन संपर्क कार्यालय के इकाई लिपिक राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisements