Spread the love

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता (ब्यूरो)

साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में महाविद्यालय विकास परिषद की बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष ने किया।उक्त बैठक में मुख्य रुप से सिदो कान्हु मुर्मू वि वि दुमका के सीसीडीसी डॉ विजय कुमार ने शिरकत किया ।बैठक के दौरान
विकास परिषद् के सभी सदस्य ने सी सी डी सी डॉ विजय कुमार को महाविद्यालय के आधारभूत संरचना , प्रयोगशाला, पुस्तकालय, नंदन भवन का जीर्णोद्धार, विभिन्न भवनों का छत का जीर्णोद्धार, महाविद्यालय से सटे जमीन जो महाविद्यालय का है उसको लेकर घेराबंदी और तत्काल उपायुक्त से मिलकर उस जमीन को सुरक्षित करने की जानकारी दी।इस क्रम में छतिग्रत भवन, विभाग, चारदीवारी आदि स्थलों का निरक्षण भी किया गया।
बताया गया कि महाविद्यालय में यश तूफान से भारी क्षति हुई है। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा दिया गया प्रस्ताव, आधारभूत संरचना, चारदीवारी , विभिन्न विषयों का अलग अलग विभाग हो यह भी प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में सभी विभाग में बिजली पानी शौचालय शिक्षक कक्ष में अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ रणजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त राम निवास यादव के द्वारा इंडोर स्टेडियम ,बैडमिंटन कोर्ट, डिजीटल पुस्तकालय देने हेतू पहल का सभी सदस्यों ने प्रशंसा करते हुए प्रभारी प्राचार्य को कहा गया कि एक प्रस्ताव उपायुक्त को ज्ञापन देकर अनुरोध किया जाय।
इस मौके पर साहिबगंज महाविध्यालय विकास परिषद् के एस आर आई रिज़वी, डॉ यश राज सिंह, डॉ मीरा चौधरी, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ ध्रुव ज्योति कु सिंह , डॉ अनिल कुमार, डॉ सिदाम सिंह मुंडा, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ डेविड यादव, प्रकाश रंजन थे।

Advertisements

You missed