Advertisements
Spread the love

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता (ब्यूरो)

साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज में महाविद्यालय विकास परिषद की बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष ने किया।उक्त बैठक में मुख्य रुप से सिदो कान्हु मुर्मू वि वि दुमका के सीसीडीसी डॉ विजय कुमार ने शिरकत किया ।बैठक के दौरान
विकास परिषद् के सभी सदस्य ने सी सी डी सी डॉ विजय कुमार को महाविद्यालय के आधारभूत संरचना , प्रयोगशाला, पुस्तकालय, नंदन भवन का जीर्णोद्धार, विभिन्न भवनों का छत का जीर्णोद्धार, महाविद्यालय से सटे जमीन जो महाविद्यालय का है उसको लेकर घेराबंदी और तत्काल उपायुक्त से मिलकर उस जमीन को सुरक्षित करने की जानकारी दी।इस क्रम में छतिग्रत भवन, विभाग, चारदीवारी आदि स्थलों का निरक्षण भी किया गया।
बताया गया कि महाविद्यालय में यश तूफान से भारी क्षति हुई है। जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा दिया गया प्रस्ताव, आधारभूत संरचना, चारदीवारी , विभिन्न विषयों का अलग अलग विभाग हो यह भी प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में सभी विभाग में बिजली पानी शौचालय शिक्षक कक्ष में अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ रणजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त राम निवास यादव के द्वारा इंडोर स्टेडियम ,बैडमिंटन कोर्ट, डिजीटल पुस्तकालय देने हेतू पहल का सभी सदस्यों ने प्रशंसा करते हुए प्रभारी प्राचार्य को कहा गया कि एक प्रस्ताव उपायुक्त को ज्ञापन देकर अनुरोध किया जाय।
इस मौके पर साहिबगंज महाविध्यालय विकास परिषद् के एस आर आई रिज़वी, डॉ यश राज सिंह, डॉ मीरा चौधरी, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ ध्रुव ज्योति कु सिंह , डॉ अनिल कुमार, डॉ सिदाम सिंह मुंडा, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ डेविड यादव, प्रकाश रंजन थे।

You missed

दुमका : कोयले के डंपिंग से नदी के पानी का रंग हुआ काला, सुध लेने वाले बेखबर…

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…