Advertisements
Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)

साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के एनसीसी कैडेटों के द्वारा आजादी का अमृत महा उत्सव व सर्वनेम विजय दिवस के उपलक्ष्य पर साइकिल रैल निकाली गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष ओर डाँ रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद के कमांडिंग आफिसर कर्नल हर्ष सेठी के आदेशनुसार रैली साहिबगंज महाविद्यालय से निकल कर कॉलेज रोड से होते हुए ग्रीन होटल, पटेल चौक होते हुए शहीद चौक, गांधी चौक होते हुए शहर भ्रमण कर आजादी में शहीद सपूत जवानों के यांद में व पर्यावरण संरक्षण प्रकृति सुरक्षा स्वच्छता का संदेश दिया ।
सर्वनेम यात्रा का साहिबगंज महाविद्यालय में समापन हुआ।इस मौके पर धनबाद बटालियन से भाग लेने वाले सुवेदार हरिचंद्र, हवलदार राहुल कुमार, हवलदार हरप्रीत सिंह, सीनियर शंकर कुमार यादव, अवधेश यादव, प्रकाश गुप्ता, अमलेश कुमार, कौशल कुमार, हीरालाल मंडल ,संतोष कुमार साह, पूजा शक्ति कुमारी, प्रीति कुमारी , अलका कुमारी अन्य दर्जनों एनसीसी कैडेट्स ने आजादी अमृत महा उत्सव में शामिल हुए।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…