Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)

साहिबगंज जिला के राजमहल प्रखंड क्षेत्र में भू -माफिया इन दिनो काफी सक्रिय है ।इन माफियाओं के द्वारा नन सिलेबल जमीन कब्जा कर कर उसे बेचे जाने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही मामला राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 स्थित नया बस्ती के निकट स्थित अनसरबर जल्ला(झील) के भू -भाग को अवैध तरीके से मिट्टी भरकर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है ।स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त जल्ला नन सिलेबल जमीन के अधीन आता है।जिसका सरकारी डाक भी होता है।जिससे सरकार को प्रतिवर्ष लाखों रुपये की राजस्व की प्राप्ति होती है।परन्तु कुछ लोगों के द्वारा जल्ला के भू-भाग पर अवैध तरिके से मिट्टी भर कर बेचने का काम किया जा रहा है।इस मामले को लेकर राजमहल प्रखंड के उप प्रमुख नसीम शेख ने कहा की कुछ लोगों के द्वारा गलत तरीके से जल्ला को भरा जा रहा है। इसे लेकर उपायुक्त साहिबगंज को लिखित आवेदन देकर जाँच कराने की मांग करेगें।

क्या कहती हैं अंचलाधिकारी,,,,

अंचलाधिकारी राजमहल प्रीति लता किस्कु ने कहीं की इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।मामले की जाँच कराई जाएगी।जाँच के बाद आवश्यक कारवाई किया जाएगा।

Advertisements

You missed