Advertisements
Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता (ब्यूरो)

 

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य एनएसएस छात्र-छात्राएं के बीच शपथ समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें संविधान कर्त्तव्य पालन, स्वच्छता व टीकाकरण को लेकर शपथ दिलाई गई ।साथ ही शहीद जनरल बिपिन रावत के गंगा प्रेम को लेकर एनसीसी कैडेट्स को बिजली घाट में गंगा दर्शन किया। एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पर कहा कि अब हमें कर्तव्य बोध दिवस मनाने का दिन आ गया है ।
हर व्यक्ति अधिकार की बात करते हैं, पर अपने कर्तव्य को भूल जाते हैं। चाहे वह हमारा परिवार के प्रति कर्तव्य हो या हमारे समाज के प्रति कर्तव्य हो अथवा हमारे राष्ट्रीय और पर्यावरण के प्रति कर्तव्य ।इस दौरान साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनसीसी की ओर से स्वच्छता का संदेश देते हुए क्लीन कैंपस- ग्रीन कैंपस होने पर ही हेल्थी स्टूडेंट्स होने की बात कहीं गई। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं ने टीकाकरण को शत- प्रतिशत अपने परिवार ,आस-पड़ोस को देने की बात कही गई। डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सभी एनसीसी एनएसएस के छात्र- छात्राओं को स्वच्छता एवं टीकाकरण का शपथ दिलाते हुए अपने आचरण, अपने व्यवहार और अपने परिवार के साथ साझा कर साहिबगंज जिला को शत- प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि दिलाने की दिशा में पहल करने की बात कही।
सभी छात्र छात्राएं व शिक्षककर्मी टीकाकरण को सफल बनाने हेतु अब महाविध्यालय परिसर में प्रवेश टीकाकरण का प्रमाण पत्र लेना होगा । इस मौके पर अवधेश कुमार यादव, शंकर कुमार यादव, प्रकाश, साजन कुमार यादव, लखन कुमार, पूजा कुमारी, जुली कुमारी, अलका कुमारी, शक्ति कुमारी, आदि दर्जनों एनसीसी कैडेट्स कर्मी उपस्थित थे।

You missed