Spread the love

पाकुड़
सुमित कुमार
पाकुड़ पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस संस्मरण दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसपी हरदीप पी जर्नादनन ,एसडीपीओ अजित कुमार विमल,हेडक्वाटर डीएसपी सहित आदि पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानो ने शहीद स्मारक पर पूष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एसपी श्री जनार्दन ने कहा कि अपनी ड्यूटी पर शहीद होने वाले जवानों कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए हैं।झारखंड के विभिन्न जिलों में जवान शहीद हुए हैं।जिन जवानों ने अपनी शहादत दी है आज हम उन्हें याद कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला के पूर्व एसपी अमरजीत बलिहार को नक्सलियों के द्वारा दो जुलाई 2013 को दुमका से पाकुड़ लोटने के दौरान काठीकुंड के उनकी हत्या कर दी गई थी ।इस घटना में छ अन्य पुलिस कर्मी भी शहीद हुए थे।सभी की शहीद को हम पुलिस कर्मी आज भी याद करते है । श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद शहीद पुलिस परिवारो को एसपी ने सम्मानित किया गया।

You missed