डीसी- जेएसएलपीएस सीईओ ने किया कार्यक्रमों का स्थल निरीक्षण
पाकुड़ (सुमित भगत) जेएसएलपीएस सीईओ नैंसी सहाय व उपायुक्त वरुण रंजन ने सोमवार को पाकुड़िया प्रखंड का दौरा कर यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में सखी मंडल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैंसी सहाय एवं उपायुक्त वरुण रंजन ने सर्वप्रथम प्रखंड के बंनोग्राम पंचायत के राधानगर गांव का दौरा कर .
वहां की सखी मंडल की दीदियों से रूबरू होकर जोहार परियोजना अंतर्गत बने उत्पादक समूह के सदस्यों से खुलकर बातचीत की एवं उनकी समस्याओं सहित अन्यान्य बातों की जानकारी हासिल करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देकर स्वरोजगार कार्यक्रम को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत बगल के बंनोग्राम गांव में बने मुर्गी शेड का निरीक्षण किया एवं वहां पल रहे चूजों की बेहतर देखभाल का निर्देश दिया। साथ ही बंनोग्राम में जे.एस.एल.पी.एस के तहत निर्मित बेकरी का निरीक्षण कर संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं पाकुड़िया प्रखंड के डोमनगाड़िया में चूजा पालन हेतु स्थाई रूप से बने चूजा मदर यूनिट का भी निरीक्षण किया। जहां सोनाली नश्ल के 1500 चूजों का पालन पोषण के साथ साथ वेक्सिनेशन सहित अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। अंत मे सीईओ सहाय एवं उपायुक्त रंजन ने पाकुडिया प्रखंड परिसर में बने दीदी कैफे का भी निरीक्षण किया। वहां की संचालिकाओं को कैफे में समोसा, कॉफी अदि भी रोजाना तैयार करवाने का निर्देश दिया। साथ ही उत्पादक समूहों द्वारा निर्मित सामानों का पलाश मार्ट में निरीक्षण किया । उपायुक्त रंजन ने सखी मंडल को पलाश मार्ट के तहत बनने वाले जनोपयोगी वस्तुओं की गुणवत्ता में कभी भी समझौता नही करने का भी निर्देश दिया। दीदी कैफे में सीईओ नैंसी सहाय एवं उपायुक्त वरुण रंजन का भब्य स्वागत सखी मंडल की दीदियों द्वारा किया गया एवं बुके एवं उपहार देकर पारंपरिक परंपरानुसार स्वागत सत्कार किया गया।
मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, डीपीएम प्रवीण मिश्रा, एसएमपीओ पवन कुमार, बीपीएम मो० फैज आलम, रंजय गुप्ता , बीपीओ राजीव कुमार, परिमल सरकार, तुलसी गुप्ता सहित जेएसएलपीएस के कर्मी मौजूद थेद्य