Spread the love

जिला प्रशासन ने साहिबगंज महाविद्यालय के  कॉलेज ऑडिटोरियम

में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना  वैक्सीनेशन कैंप का

आयोजन किया गया ……

 

साहिबगंज  : जिला प्रशासन के आदेश और प्राचार्य साहिबगंज महाविद्यालय के निर्देश पर डॉ रंजीत कुमार सिंह नोडल अफसर एनएसएस के नेतृत्व को सुबह 9 बजे से कॉलेज ऑडिटोरियम (नंदन भवन) में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।

Advertisements
Advertisements

वैक्सीनेशन के लिए जन्म तिथि 2007 या उससे पहले होना चाहिए। (जैसे 2007, 2006,2005 आदि)। आप इसके लिए अपना आधार कार्ड और उससे लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर लेकर क्योंकि उसी नंबर पर ओ टी पी आएगा जिसे आपको वैक्सीनेशन कर रहे स्वास्थ्य कर्मी को देना होगा। ध्यातव्य है की टीकाकरण नितांत आवश्यक है क्योंकि वही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है।

डा अमित कुमार मेडिकल ऑफिसर साहिबगंज अर्बन और डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कैम्पस में टीकाकरण अभियान चलाया गया सभी छात्रों को जागरूक व कोरोना से बचाव के उपाय व महत्त्व के वारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि सार्वाजिक स्थाल पर कम से कम जाए, मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं , साबुन से हाथ की सफाई करते रहें , गर्म तरल पदार्थों लें व खाली पेट न रहें, शारारिक दुरी बना कर रखें व कार्य स्थल सैनिटाइजर का उपयोग करें।

डॉ सिंह ने कहा ओमिक्रोन के नए वैरिएंट को हल्का समझने की ना करें भूल ।

महाविध्यालय में विशेष टीकाकरण शिविर में छात्रों में काफी उत्साह उमंग दिखा गया , टीका लगा कर फ़ोटो व सेल्फी पोज में फ़ोटो सोशल मीडिया पर डाल अपने दोस्त ,परिवार मोहल्ले को जागरूक कर रहे हैं। टीका लेने वाले में वैष्णवी रवि मंडल सुभाष मालती रूपेश सत्य नारायण राखी सोनम सहित सैकड़ों छात्रों ने टीकाकरण कराया, स्वास्थ विभाग से रीता कुमारी एएनएम भानुप्रिया निभा कुमारी कॉलेज कर्मी अमीत कुमार संजीव ठाकुर कुणाल पांडे सुभाष मालती, एनएसएस वॉलंटियर विनय टुडू अभिनाश मरांडी राकेश हांसदा विष्णुप्रिया आदि का सहायोग रहा। डॉ अमीत कुमार , एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह व आर के पटेल ने जो टीका लगाया उसे निःशुल्क एनएसएस व रिलायंस की ओर से मास्क वितरण किया गया।

Advertisements

You missed