Spread the love

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक हुई आयोजित…

 

साहिबगंज  : रणविजय गुप्ता (संथाल ब्यूरो ) समाहरणालय स्थित सभागार में राजमहल लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुआत की जहां सर्वप्रथम उन्होंने अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति एवं समस्यओं आदि से संबंधित समीक्षा की गई।

Advertisements
Advertisements

बैठक के दौरान श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी ली जहां समिति के अध्यक्ष ने हर माह संबंधित रिपोर्ट उपायुक्त को उपलब्ध कराने एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में गति लाते हुए शत प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराने तथा मजदूरों को श्रम विभाग की योजनाओं से जोड़ना सुनिश्चित करने को कहा गया।
इस क्रम में वृहत पैमाने पर सेविका सहायिका की सहायता से सर्वे कार्य करने का निर्देश दिया। जबकि ईट भट्ठा में बाल श्रम को रोकने हेतु पूर्व की बैठक में निरीक्षण करने को लेकर निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन की समीक्षा करते हुए श्रम अधीक्षक पुनः सभी ईंट भट्टा का निरीक्षण करने एवं उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग ड्रोन के माध्यम से रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

*★ झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए जूट उत्पादन केंद्र की स्थापना की प्रगति जानी जहां बताया गया कि कहाँ कहाँ जूट बड़े पैमाने पर होता है इसके लिए सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी संबंध में माननीय अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जूट केंद्र की स्थापना हेतु जल्द से जल्द अनुशंसा भेजें। वही बताया गया कि उधवा राजमहल क्षेत्र में जूट केंद्र की स्थापना होगी।

*★बैठक के माध्यम से जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने माननीय अध्यक्ष को बरहेट प्रखंड के छूछी पंचयात में स्थित स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर अवस्था से अवगत कराया। वहीं राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा ने उधवा में स्वास्थ्य केंद्र को दुरुस्त कराने का आग्रह किया। जबकि आपात स्थिति के लिए राजमहल में बोट एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने का भी निवेदन किया। बैठक के माध्यम से माननीय अध्यक्ष ने दोनों अनुमंडल क्षेत्रों के अनुमंडल पदाधिकारी को निरंतर निजी अस्पतालों की जांच करने का निर्देश दिया। इस क्रम में एनटीपीसी द्वारा बताया गया कि बोरियो प्रखंड अंतर्गत मोती पहाड़ी से पथरा गांव तक मरम्मत हेतु सड़क सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उक्त प्रस्ताव का टेंडर प्रक्रियाधीन है तथा बताया गया कि मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

वही एनटीपीसी को ख़राब पड़े मास्ट लाइट को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। जबकि विधायक राजमहल द्वारा साहिबगंज जिले के ऐतिहासिक धरोहर,फॉसिल्स एवं सिदो कान्हू के इतिहास को दर्शाते हुए म्यूजियम बनाने का सुझाव दिया गया। इस क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत राजमहल संबंधित आवासों की वर्तमान विस्तृत वित्तीय प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल से साहिबगंज शहर अंतर्गत साक्षरता चौक से घोड़मारा पुल एवं मंगल घाट से नया बाजार मोड़ तक मरम्मति कार्य की समीक्षा की गई। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बरहरवा नगर पंचायत एवं बोरियो ग्रामीण जलापूर्ति योजना चालू अवस्था में कुछ स्थलों पर जलापूर्ति बाधित है जिसके लिए पाइपलाइन मरम्मत हेतु संवेदक को निर्देशित किया गया है साथ ही बताया कि वर्तमान में संवेदक के द्वारा मरम्मत कार्य प्रगति पर है। इस क्रम में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बोरिंग एवं संवेदक द्वारा किए गए कार्य से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया इसके तत्काल समाधान का निर्देश माननीय अध्यक्ष द्वारा दिया गया। वहीं जिले में खराब पड़े चापाकल को एवं जल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन कुजल सीएल मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावे माननीय अध्यक्ष ने रोड मैप बनाकर वैसे जगह जहां पानी की किल्लत होने की संभावना है वहां टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक के माध्यम माननीय अध्यक्ष ने सभी अंचलाधिकारियों को प्राकृतिक झड़ने एवं वैसे जल स्त्रोत जो सूख चुके हैं उन्हें चिन्हित कर इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि उन जगहों का पुनः जीर्णोद्धार किया जा सके। बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष ने बरहरवा एवं पतना अंचल अधिकारियों को गोचर जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। इस क्रम में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से रात्रि में ओवरलोड ट्रकों की जांच की जा रही तथा खनिज से लदे ट्रकों को त्रिपाल से ढक कर परिवहन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी संबंध में बोरिओ विधान सभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम द्वारा अवगत कराया गया कि बोरियों बुआरी जोड़ मार्ग पर खनिज लदे ओवरलोड ट्रक परिवहन कर रहें हैं। जिसकी जांच करने और उक्त चेक नाका पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया।इस बीच कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी। वही जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्या से भी मंडी अध्यक्ष को अवगत कराया इसके अलावा माननीय विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कई समस्याओं के निदान हेतु अपने सुझाव दिए। बैठक में माननीय अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत एवं समस्याएं बताया क्या है और इसमें अनुपालन पर गंभीरता से कार्य करें एवं समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले में विकास को गति दें।

बैठक में माननीय अध्यक्ष सह सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अलावे बोरियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम, राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला परिषद की अध्यक्ष मोनिका किस्कू, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधि बरकत अली खान,नगर परिषद के अध्यक्ष सदर श्रीनिवास यादव, नगर परिषद अध्यक्ष राजमहल केताबुद्दीन शेख, नगर परिषद अध्यक्ष बरहरवा श्यामुल कुमार दास, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख ,अन्य जन प्रतिनिधिगण,विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed