Spread the love

मैट्रिक की परीक्षा में 12934 परीक्षार्थी हुए शामिल…

सरायकेला Sanjay: झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा जिले में विगत 14 मार्च से चल रहे मैट्रिक और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इसके तहत निरीक्षण के दौरान बालक मध्य विद्यालय सरायकेला परीक्षा केंद्र में मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंचे नित्यानंद उउवि सिंदरी एक दिव्यांग छात्र विकास लोहार से डीईओ ने मुलाकात की और परीक्षा देने के विषय पर बात की. जिसपर छात्र द्वारा बताया गया कि विभागीय निर्देशानुसार वह अपनी परीक्षा लिखने के लिए अपने ही विद्यालय के कक्षा सप्तम के छात्र को साथ लेकर आया है जिसने उस दिव्यांग छात्र के कहे अनुसार परीक्षा लिखी.

डीईओ ने उस दिव्यांग छात्र के जज्बे को सराहा और उसे परीक्षा के दौरान हर संभव सहायता की बात कही. उन्होंने बताया कि सोमवार को मैट्रिक के लिए आयोजित सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में जिले भर में 13195 परीक्षार्थियों में से 12934 परीक्षार्थियों परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 261 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इंटरमीडिएट की अर्थशास्त्र और एंथ्रोपोलॉजी की परीक्षा में 927 परीक्षार्थियों में से 899 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि सोमवार की परीक्षा जिले भर में कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.

Advertisements

You missed