Spread the love

सरायकेला – खरसावां (संजय कुमार मिश्रा ) विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय सरायकेला खरसावां की ओर से बुधवार को  समाहरणालय परिसर भवन में हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने जापान में आयोजित ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम की शुरुआत की।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त  ने सबसे पहले जापान में आयोजित होने वाले ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को  शुभकामना दी। उपायुक्त ने कहा विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सीख दी एवं धैर्य एवं अनुंशासन के साथ खेल के प्रति समर्पित होते हुए मंजिल की ओर बढ़ने की बात कही।
उपायुक्त ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारी टीम इंडिया में झारखंड महिला हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे एवं निक्की प्रधान जबकि जिले से  तीरंदाजी में दीपिका कुमारी भाग ले रही हैं। उन्होंने उन खिलाड़ियों को विशेष शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा ओलंपिक में झारखंड के खिलाड़ी पदक लेकर जरुर आएंगे। कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वालों में उप विकास आयुक्त प्रवीण गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, आईटीडीए  निदेशक संदीप दोराईबुरू, अनुमंडल पदाधिकारी  रामकृष्ण कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, तीरंदाजी कोच बीएस राव,  हिमांशु महंती, सुमित कुमार, फुटबॉल  प्रशिक्षक संजय सुंडी, लील चांद बारीक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You missed