8 फीट लंबे अजगर सांप को किया रेस्क्यू….
सरायकेला Sanjay । सरायकेला प्रखंड अंतर्गत बड़ा टांगरानी गांव के समीप नदी किनारे ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एक लंबे अजगर सांप को देखा। जिसे कौतूहलवश देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायकेला के स्नेक कैचर राजा बारीक को दी। मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर राजा बारीक ने बड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन 8 फीट लंबे और लगभग 16 किलो वजन के अजगर सांप को रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे सुरक्षित ले जाकर उसके प्राकृतिक आवास कोपे के जंगल में छोड़ दिया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे ब्लास्टिंग के कारण इन दिनों सांप निकलने की घटना बढ़ी है। वही स्नेक कैचर राजा बारीक ने लोगों से अपील की कि सांपों के साथ बेवजह छेड़छाड़ नहीं करें। और उससे सुरक्षित रहें।
