Spread the love

सरायकेला : चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक, ग्रामीणों ने पकड़ा…

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

गम्हरिया : सरायकेला जिला के थाना क्षेत्र के छोटा गम्हरिया पंचायत में मंगलवार सुबह एक युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा लेकिन घर के मालिक ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मिथुन (निवासी पुरुलिया) के रूप में हुई है जो छोटा गम्हरिया में किराए के मकान में रहता था।

• ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी सूचना

घटना मुकेश महतो के घर की है जहां मिथुन चोरी करने घुसा था। घर के मालिक ने तुरंत ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो को इसकी सूचना दी। चोरी की खबर मिलते ही बस्ती के लोग एकजुट हो गए लेकिन ग्राम प्रधान ने उन्हें आरोपी की पिटाई करने से रोका और पुलिस को सूचित किया।

  • पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और चोर को थाने ले गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

You missed