Spread the love

जनता से अपील सूचना दें करवाई होगी डीआईजी….

आदित्यपुर (ए के मिश्र) : अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी, कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि हमें 9431706135पर सूचना दें हर हाल में करवाई होगी। उक्त बातें कोल्हान डीआईजी ने संवाददाता से बातचीत के दौरान जनता से अपील करते हुए कहा है ,कि हमें सूचना दें, सूचनाएं गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील करते हुए कहा है की हर हाल में अपराध पर अंकुश लगेंगे, क्राइम कंट्रोल होंगे और अवैध कारोबार बंद होंगे l जिस क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर भी करवाई होगी।

Advertisements
Advertisements

चाहे वह कितना भी बड़ा पैरवी वाला क्यों ना हो।कोल्हान डीआईजी ने कहां की आदित्यपुर थाना क्षेत्र से काफी शिकायतें आ रही हैं। कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा से जनता में एक उम्मीद और विश्वास पैदा हुआ है । संवादाता से बातचीत में कोल्हान डीआईजी ने कहा कि शीघ्र ही अपराध पर लगाम लगेंगे। सरायकेला-खरसावां जिले के रिहायशी क्षेत्र आदित्यपुर क्षेत्र में अवैध कारोबार सहित बढ़ रही चोरी की घटनाओं एवं ड्रग्स मामले को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। जिसे हम गंभीरता से ले रहे हैं। जिसे हर हाल में रोकने और करवाई करने की बातें कहीं । जिस क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे घटनाएं बढ़ेगी उसे क्षेत्र के थानेदारों पर भी करवाई होगी l उक्त बातें कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने संवाददाता को एक सवाल के जवाब में बताया। वही एक सवाल के जवाब में बताया कि हर हाल में स्क्रैप टाल,बालू और अवैध कारोबार पर करवाई होगी और बंद होंगे ।

Advertisements

You missed