Spread the love

भगवान उर्फ बोंगो सोय गोलीकांड का शीघ्र होगा खुलासा पुलिस अधीक्षक…

सरायकेला Sanjay  जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश आज शाम आदित्यपुर थाना पहुंचे। जहां क्षेत्रों में बढे चोरी की घटनाएं सहित अपराधिक घटनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपस्थित थानेदार एवं अन्य पदाधिकारियों को हर हाल में क्राइम कंट्रोल, और चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि जल्द ही भगवान उर्फ बोंगो सोय मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता को बातचीत के दौरान बताया कि 2020 में पांडे सरदार की हत्या हुआ था। उसी के प्रतिशोध में भगवान उर्फ बोंगो सोय पर गोली चलाई गई है। जिसकी आंख में गोली लगा हुआ है और इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है, और इलाज हो रहा है। गठित टीम जल्द ही आरोपी अपराधियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल कर लेगी और शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
ए के मिश्र।

You missed