राष्ट्रीय भावना की मशाल को प्रज्वलित करते हुए मनाएं संविधान का पर्व: उपायुक्त..
सरायकेला Sanjay । 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म-निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सद्भाव की भावना को प्रगाढ़ बनाने में शत प्रतिशत अपना योगदान दे। उपायुक्त ने कहा कि हमारे देश के इतिहास में आज ही के दिन हमने दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र देश का नागरिक होने का गौरव पाया हैं। यह गणतंत्र, आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए 26 जनवरी, 1950 को अपनाया गया था। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दें। इसके साथ-साथ समाज में आपसी-भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए सभी निरंतर प्रयासरत रहें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आंनद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, पुलिस उपाधिक्षक सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला हरविंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।