पहली से पांचवी तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक रहेंगी स्थगित….
सरायकेला Sanjay : भीषण शीतलहरी को देखते हुए केजी से पांचवी तक के कक्षाओं को 14 जनवरी तक बंद रखा जाएगा. इस संदर्भ में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने जिले के उपायुक्त को निर्देश दिया है. दिए गए निर्देश के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने बताया है कि शिक्षकों को विद्यालय में ससमय उपस्थित रहकर विद्यालय संबंधी सभी अभिलेखों का अद्यतन एवं ऑनलाइन डाटा एंट्री करने का कार्य करेंगे. पूर्व की भांति ही विद्यालय के पोषक क्षेत्र के केजी से पांचवी तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. बताते चलें कि पूर्व में क्षेत्र अंतर्गत भीषण शीतलहरी को देखते हुए केजी से पांचवी तक की कक्षाओं को 8 जनवरी तक स्थगित रखने का निर्देश दिया गया था. शीतलहरी का प्रकोप कम नहीं होने की वजह से इस आदेश को 14 जनवरी तक बढ़ते हुए पांचवी तक की कक्षाओं को स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है
