वाहन के चपेट में आकर साइकिल सवार हुआ घायल…
सरायकेला Sanjay : सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर पाठानमारा के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय गणेश मुंडरी साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। उनके सिर पर अधिक चोटें आई है। वहीं घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल व्यक्ति को रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया। गणेश घर के लिए राशन और सब्जी लेने के लिए पाठानमारा मार्केट आया हुआ था। और सामान लेकर वापस अपने घर को लौट ही रहा था कि इसी दौरान एक अज्ञात वाहन द्वारा उन्हें टक्कर मार दी गई। इधर मौका देख वाहन चालक फरार हो गया।
Related posts:
