सरायकेला उपायुक्त का जनता मिलन समारोह, 100 से अधिक फरियादियों की समस्याओ से हुए अवगत, तुरंत समाधान का दिया निर्देश
सरायकेला (संजय मिश्रा) जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल के पास पहुंचे। कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हुआ तो वहीं अन्य प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया। बताते चले कि प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिल सकते हैं। जनता मिलन कार्यक्रम मे कोविड मानको का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आवेदन के माध्यम से उपायुक्त बारी-बारी से सभी फरियादियों (लगभग़ 100 से अधिक) की समस्याओं से अवगत होकर उक्त समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित कार्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, आवास योजना, पंचायत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग , कल्याण विभाग, विद्यालयों समेत कई विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। इस क्रम मे आवास निर्माण योजना अंतर्गत पंचायत क्षेत्र मे कार्यरत पंचायत कर्मीगण उपायुक्त के समक्ष प्रोत्साहन राशि के लंबित भुगतान एवं मानदेय मे बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन सौपा। जिस पर उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई को हस्तांतरित करते हुए सभी प्रखंडो से सूची एकत्रित कर विभाग को सुचित करने की बात कही। साथ ही पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा को प्रखंडवार कार्यरत पंचायत सेवकों की सूची विभाग को भेजने के निर्देश दिए।