Spread the love

आदिवासी हो समाज महासभा के वार्षिक अधिवेशन में हुई सामाजिक एकजुटता और परंपरा संरक्षण पर चर्चा…

सरायकेला Sanjay । नीलमोहनपुर संजय ग्राम के फुटबॉल मैदान में आदिवासी हो समाज महासभा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता आदिवासी हो समाज महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुन्दुईया ने किया। अधिवेशन में हो समाज की सात मुख्य बिन्दुओं पर सामाजिक स्तर पर चर्चा किया गया। और इसको लेकर अधिवेशन में उपस्थित प्रतिनिधियों के बीच सात ग्रुप का गठन किया गया। जिसमें प्रमुख मुद्दाएँ सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं अध्यात्मिक व नैतिक उत्थान, सामाजिक बंधुत्व-प्रेम, सेवा और सहयोग, जन्म-मृत्यु-विवाह संस्कार, पारंपरिक एवं धार्मिक त्योहार का तिथि निर्धारण, सरना धर्म की पूजा-उपासना और उसकी शुद्धता, हो भाषा-साहित्य तथा कला-संस्कृति को समाज में व्यवहार तथा हो समाज की सामाजिक-धार्मिक तथा रूढ़ी-प्रथा को युवा वर्ग में जागृति लाना जैसे विषयों पर आदिवासी हो समाज महासभा की अधिवेशन में चर्चा किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी हो समाज महासभा के तत्वाधान में सामाजिक विकास एवं कला संस्कृति के बचाव हेतु समाज के लोगों से अपील किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन आदिवासी हो समाज महासभा के केन्द्रीय महासचिव यदुनाथ तियु ने किया। कार्यक्रम का पूर्वाह्न दस बजे से शुभारंभ कर आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली, विधि एवं उपविधि के तहत समाज के लोगों को प्रतिनिधि के रूप में राजिस्ट्रेशन कराया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहित कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व डिप्टी स्पीकर बिहार विधानसभा देवेन्द्रनाथ चांपिया, आदिवासी हो समाज महासभा कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल, सह कोषाध्यक्ष मानसिंह सामड, पूर्व महासचिव मुकेश बिरूवा, संगठन सचिव रामेश्वर तैसुम, संयुक्त सचिव रवि बिरूली, सेवानिवृत संगठन के सचिव चंद्रमोहन बिरूवा, रामाय पुरती, हरिचरण हाईबुरू, महासभा जिलाध्यक्ष गणेश गागराई, उपाध्यक्ष संजय हासदा, संयुक्त सचिव कोल झारखंड बोदरा, युवा महासभा जिलाध्यक्ष विष्णु बानरा, सह कोषाध्यक्ष शकुंतला बानसिंह, मुण्डा कृपा गोडसोरा, मुण्डा दुर्गा सोय, मुण्डा विजय सिंह तापेए, मुण्डा गुरूचरण होनहागा, मुण्डा सिंगराय पुरती, मुण्डा विजय गागराई, मुण्डा संदीप गोडसोरा, मुण्डा लक्ष्मण गोडसोरा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा से राहुल पुरती, महर्षि महेन्द्र सिंकू, अनिषा पिंगुवा, गब्बरसिंह हेम्ब्रम सहित दर्जनों की संख्या में हो समाज के लोग वार्षिक अधिवेशन में मौजूद रहे।

Advertisements

You missed