इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन में मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती…
सरायकेला Sanjay। इंस्टिट्यूट फॉर एजुकेशन बीएड महाविद्यालय में समारोहपूर्वक बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ स्वीटी सिंहा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ अंबेडकर के महत्वपूर्ण योगदानों को स्मरण करते हुए उनके जीवन आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच संविधान और डॉक्टर अंबेडकर के जीवन एवं उनके योगदान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राज मलेदिशिया प्रथम, सुनीता उरांव द्वितीय एवं पार्वती दिगी तृतीय स्थान पर पुरस्कृत हुए। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक शिक्षिका ओम प्रकाश, श्रावणी मुखर्जी, सुमन कुमारी, इंदु कुमारी, सिक्की कुमारी, वंदना कुमारी, पुष्पा कुमारी, माधुरी कुमारी एवं रंजनी कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे