शिक्षा मंत्री ने सभी सरकारी विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्ष को भेजा नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना पत्र…
सरायकेला Sanjay: प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सभी सरकारी विद्यालयों के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को नव वर्ष 2023 की शुभकामना संदेश भेजा है. पत्र के माध्यम से मंत्री ने सभी अध्यक्ष को अपने अधीनस्थ विद्यालय का नियमित अनुश्रवण कर समय सारणी के तहत विद्यालय को संचालित करने की बात कही है. मंत्री ने कहा है कि विद्यालय संचालन में सभी अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका है. जमीनी स्तर पर विद्यालय के संचालन में अध्यक्ष सीधे तौर पर संलग्न हैं. शिक्षा का प्रचार प्रसार एवं बच्चो को गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है.
एसएमसी अध्यक्ष की सक्रिय सहभागिता विद्यालय संचालन को उचित दिशा दे सकती है. सरकार द्वारा विद्यालय संचालन के लिए कई दिशा निर्देश दिए जा रहे है ताकि राज्य के सभी विद्यालयों के संचालन की स्थित एक समान हो. इसके लिए झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा समय सारणी निर्धारित किया गया है. मंत्री ने सभी अध्यक्ष से विद्यालय में समय सारणी को लगी करवाने की बात कही है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को शिक्षण अवधि के बाद एक घंटे तक विद्यालय का कार्य करने का निर्देशित दिया गया है. इसके लिए शिक्षक प्रधानाध्यापक के निर्देशन में एक घंटे अतिरिक्त का कार्य विद्यालय या विद्यालय के बाहर कर सकते हैं.
शिक्षकों को शिक्षण अवधि के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल की मनाही की गई है। कहा गया है कि शिक्षण अवधि के दौरान शिक्षक मोबाइल बंद रखेंगे या कार्यालय में जमा कर देंगे. मंत्री ने अध्यक्ष को विद्यालय में शिक्षक एवं छात्र की नियमित उपस्थिति का अनुश्रवण करने की बात कही है. विद्यालय में समय सारणी के तहत शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षा और मध्याह्न भोजन संचालन का अनुश्रवण अध्यक्ष के द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही विद्यालय को मिलने वाले अनुदान का समुचित उपयोग कर कक्षा और शौचालय का रखा रखाव तथा विद्यालय की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर अकादमिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही है.
— 1 अप्रैल से 30 जून तक का समय सारणी:-
शिक्षक आगमन – प्रातः 6:45 बजे
विद्यार्थी आगमन – प्रातः 6:55 बजे
प्रातः सभा/सदन – प्रातः 7:00 – 7:15
शिक्षण अवधि – प्रातः 7:15 से अप० 1 बजे तक
मध्याह्न भोजन – प्रातः 9:30 – 10:00 बजे तक.