Spread the love

गैस संचालित शवदाह गृह जल्द होगा जनता को समर्पित: मनोज कुमार चौधरी…

सरायकेला Sanjay । नगर पंचायत सरायकेला के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि लगभग तीन करोड़ की लागत से सरायकेला नगर पंचायत का पहला अत्याधुनिक गैस संचालित शवदाह गृह लगभग बनकर तैयार हो चुका है। जल्द इसको उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कि हमारी बोर्ड द्वारा जनहित के अनेक कार्य किए गए। उन्हीं कार्यों में से एक गैस संचालित शवदाह गृह का निर्माण हमारी यह बड़ी उपलब्धि है। पारंपरिक पद्धति से अंत्येष्टि में लगभग 3 क्विंटल लकड़ी खर्च होती थी और प्रदूषण भी फैलता था। परंतु इस गैस चालित शवदाह गृह में महज एक सिलेंडर का ही खर्च आएगा।

उन्हाेंने बताया कि यदि शहदाह गृह गर्म रहेगा तब गैस कम खर्च हाेगी और खर्चा भी कम हाेगा और समय भी कम लगेगा। इस शवदाह गृह से निकलने वाली हवा काे फिल्टर करने के लिए 7 लाख रुपए की लागत से चिमनी का प्लांट लगाया गया है। पारंपरिक तरीके से मृतक के परिजन लकड़ी द्वारा अंत्येष्टि करने की परंपरा रही है। इसलिए गैस द्वारा अंत्येष्टि करने को लेकर समाज में थोड़ी सी असमंजस की स्थिति है। आम जनों से अपील है कि पर्यावरण और प्रदूषण दोनों को ध्यान में रखते हुए इसे स्वीकार करें। गैस द्वारा संचालित शवदाह गृह जल्द जनता के उपयोग हेतु नगर पंचायत द्वारा समर्पित किया जाएगा।

Advertisements

You missed