जगन्नाथपुर में झंटू इलेवेन बड़ाबांबो ने महतो ब्रदर्स नारायणपुर को पराजित कर बना चैंपियन; खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने किया पुरस्कृत…
सरायकेला Sanjay : सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर स्थित रांगाटांड मैदान में आदर्श युवा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय क्रिकेट सह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच झंटू इलेवन बड़ाबांबो बनाम महतो ब्रदर्स नारायणपुर के बीच खेला गया। रोमांच से भरे फाइनल मैच में झंटू इलेवेन बड़ाबांबो ने महतो ब्रदर्स नारायणपुर को पराजित कर विजेता बना। विजेता टीम को 15 हजार नकद के साथ ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11 हजार नकद के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई व विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करे सफलता अवश्य मिलेगी। विधायक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है बल्कि उन्हें मंच देकर उनके प्रतिभा को निखारने की जरुरत है। विधायक ने खेल प्रतिभाओं को अपने स्तर से हरसंभव सहयोग करने की बात कही। इसके अलावे बालक व बालिका वर्ग के लिए अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।
—
बेहतर खेल का प्रदर्शन को लेकर ये खिलाड़ी हुए सम्मानित —
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शुभम कुमार को मैन ऑफ द मैच, मंटु महतो को मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट अनुशासित खिलाड़ी के रुप में उत्तम महतो एवं बेस्ट विकेट कीपर के रुप में परमानंद कुमार समेत अन्य कई खिलाड़ी को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पूरे प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका तरुण कुमार प्रधान, बुलबुल प्रधान, रघुनाथ, शेखर, पंचम व जलेन्द्र ने निभाई जबकि स्कोरर के रुप में पंचम प्रधान व शेखर प्रधान का सफल योगदान रहा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान, संयोजक घासीनाथ प्रधान, सचिव संजय प्रधान, कोषाध्यक्ष विजेन प्रधान, विष्णु प्रधान, राजेन्द्र प्रधान, हाबलु प्रधान, सत्य मंडल, यशवंत प्रधान, कृष्णा प्रधान, परेश चंद्र महतो, ओमप्रकाश, सूरज, चंद्रशेखर, रासु, प्रमोद, राहुल, अश्विनी, गोविंद, सोमनाथ, महेन्द्र व विकास समेत समस्त ग्रामीणो का सराहनीय योगदान रहा।