Spread the love

डीआरयूसीसी 2022-23 की बैठक में सरायकेला जिला

मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने संबंधित प्रस्ताव रेलवे बोर्ड

को भेजने का हुआ निर्णय; नपं उपाध्यक्ष ने जताया हर्ष…..

सरायकेला Sanjay । सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष डीआरयूसीसी सदस्य मनोज कुमार चौधरी ने चक्रधरपुर मंडल रेलवे डीआरयूसीसी 2022-23 की बैठक में सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने संबंधित प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने के निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा है कि सरायकेला जिला मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने वाला प्रस्ताव पारित होने से क्षेत्रवासियों के साथ राजनगर, तितिरबिला, कालियाडूंगरी एवं नेंगटासाई जैसे क्षेत्र के प्रतिदिन साइकिल से औद्योगिक क्षेत्र जाने वाले तकरीबन 25000 से ज्यादा कामगारों को लाभ मिलेगा। दूसरी ओर व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि छऊ पेंटिंग के साथ नजदीकी रेलवे स्टेशन सीनी को मॉडर्न स्टेशन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। और बूरुडीह रेलवे ओवर ब्रिज फरवरी माह में शुरू हो जाएगा। सीनी स्टेशन में सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव पर मंथन सहित अन्य प्रस्ताव पर भी विचार किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार चौधरी द्वारा डीआरएम अरुण राठौर को गीता प्रेस की डायरी भेंट की गई।

Advertisements

You missed