मानसून के आगमन को देखते हुए नगर पंचायत विभाग द्वारा शुरू की गई नालियों की साफ-सफाई . . .
सरायकेला संजय
मानसून के आगमन को देखते हुए सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा क्षेत्र अंतर्गत नालियों की विशेष रुप से साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर वार्ड नंबर 10 स्थित राजबांध के इमामबाड़ा चौक के दोनों छोर कि नालियों की साफ-सफाई की गई।
सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार सिंह ने इस अवसर पर सफाई कर्मियों के साथ विशेष रुप से नालियों की साफ सफाई अभियान चलाते हुए बताया कि इसका उद्देश्य नगर पंचायत वासियों को बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो, जिसके लिए नगर पंचायत हमेशा तत्पर है।
मौके पर सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। साथ ही प्लास्टिक का उपयोग ना करने और प्लास्टिक एवं कचड़े जैसी चीजों को नालियों में नहीं डालने की उन्होंने लोगों से अपील की।
