“हर घर आंगन योगा” की थीम के साथ आगामी 21 जून को योगा पूर्वक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस . . .
सरायकेला संजय
नियमित योगा से निरोगी काया के मूल मंत्र के साथ इस वर्ष “हर घर आंगन योगा” थीम पर आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाएगा। योगा पूर्वक जागरूकता के साथ अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाए जाने को लेकर जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने नियमित आयुष चिकित्सा पदाधिकारी एवं आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी के संग बैठक की।
जिसमें उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित विद्यालयों और संस्थानों में जागरूकता के साथ योगा पूर्वक अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाना है।
इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान के समय में स्वस्थ जीवन के लिए योगा महत्वपूर्ण विषय बना है। जिसके प्रति लोगों में विश्वास और जागरूकता का विकास हुआ है।
इसे जन-जन तक जागरूकता के साथ लाभकारी बनाने के लिए “हर घर आंगन योगा” की थीम के साथ इस वर्ष आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। बैठक में डॉ विनय चंद्र मांझी, डॉ राजकुमार प्रजापति, डॉ शांति, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ गजाला परवीन, डॉ विवेक कुमार, डॉक्टर श्वेता सुषमा, प्रभारानी महतो, जया कुमारी, डॉ डिंपल कुंकल, डॉ सविता सिंह, गौरी माझी, डॉ पंकज, डॉ माखन साहू, आलोक कुमार त्रिपाठी, सीताराम सरदार, बिजली रजक, पंचानन दास, श्रीमती हाईबुरु एवं पुष्कर भूषण सहित अन्य सभी उपस्थित रहे।
