Spread the love

16 को प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर

झारखंड अनुमोदित पारा चिकित्सा कर्मी संघ ने की कोल्हान

प्रमंडल स्तरीय बैठक…

सरायकेला Sanjay । सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी आगामी 16 जनवरी को राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी ने बाइक रैली निकालकर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक की। इसे लेकर संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष बिंदिया कुजुर के नेतृत्व में सरायकेला सदर अस्पताल से बाइक रैली निकाला गया।

जो कांड्रा मोर के समीप पहुंचकर मैदान में बैठक में तब्दील हो गया। कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमंडल अध्यक्षा बिंदिया कुजूर ने कहा कि एक सूत्री मांग पारा मेडिकल नियमावली 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी पारा मेडिकल कर्मियों को वर्ष 2014 की तरह विभागीय नियमितीकरण की प्रक्रिया अभिलंब की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 16 जनवरी को राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर कोल्हान प्रमंडल के अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी सांगठनिक मजबूती के साथ मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर संघ के राघव कुमार, संतोष कुमार, ओमियो कुमार, पुष्पा महतो, बबीता कुमारी, उषा कुमारी, प्रमिला रोबोट, सीमा महतो, कुंती सोय एवं अंजलिना खालको सहित अन्य सभी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed