Spread the love

सरायकेला के सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक कैंप का हुआ आयोजन…

सरायकेला Sanjay : सदर अस्पताल सरायकेला में मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वाधान में तथा सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की अध्यक्षता में लेप्रोस्कोपिक(बंध्याकरण) कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में महिला बंध्याकरण के लिए धनबाद से आई मेडिकल टीम ने महिलाओं का बंध्याकरण किया. इसके तहत जिले के 30 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. उक्त टीम में चिकित्सक डॉ टी मुनिरत्नम, प्रबंधक रणधीर सिन्हा, ओटी स्टाफ में एएनएम अंजु कुमारी, पम्मी कुमारी, अनिता कुमारी, एनिसेंट, मीरू तथा शांति मुर्मू शामिल थी. मौके पर डॉ चंदन कुमार, बिंदिया कुजूर, प्रसादी खेस, अलका प्रधान तथा सीमा महतो उपस्थित रही.

You missed