Spread the love

2.94 करोड़ की लागत से तितिरबिला जाहेरथान के सौंदर्यीकरण

का विधायक ने किया भूमि पूजन….

सरायकेला Sanjay : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शनिवार को जिले के खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तितिरबिला गांव में जाहेरथान के सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने संबोधित करते हुए कहा कि सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नुवागावं पंचायत के तितिरबिला को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसको लेकर राज्य सरकार के सहयोग से इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा तितिरबिला गांव में 2.94 करोड़ की लागत से जाहेरथान निर्माण, चारदीवारी और सौंदर्यीकरण योजना तैयार की गई है। यह गांव की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पिछले 12 नवंबर को ऑनलाइन शिलान्यास किया गया था। उसी का शनिवार को विधायक द्वारा भूमि पूजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मंत्री के अथक प्रयास से उक्त योजना पर कार्य प्रारंभ होगा। जिससे आदिवासी समुदाय विकसित होंगे और आदिवासी मूल परंपरा को बचाए रखने के मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार आदिम जनजाति संस्कृति को बचाए रखने के उद्देश्य से सभी जाहेरथानों को विकसित करते हुए उन्हें एक पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित किया जा रहा है। इसी कड़ी में तितिरबिला गांव भी अब एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जा सकेगा। तितिरबिला गांव स्थित जाहेरथान में कम्युनिटी हॉल, चेंजिंग रूम, शौचालय, लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित पौधारोपण आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों को पूजा-पाठ एवं अन्य आयोजन में सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि राज्य सरकार यहां के लोगों को उनके कला संस्कृति से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है।

आगे भी इस तरह के कार्य किए जाएंगे जिसमें उनकी कला संस्कृति संरक्षण हो सके और उन्हें रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के आदिवासी और मूल वासियों के मूल परंपरा, संस्कृति एवं संस्कारों के संरक्षण और विकास के लिए कृत संकल्प होकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई,आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप दोराईबुरु, गुरुपद महतो, संजय प्रधान, बासुदेव महतो, सुमंत बेहरा, सुधीर महतो, सुभाष महतो व मांगीलाल महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed