Spread the love

10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन….

सरायकेला Sanjay । पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 33 प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में जिला पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ लेने को कहा है। प्रशिक्षण लेने के उपरांत लोग स्वरोजगार से आसानी से जुड़ सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान के शेलेंद्र गोप, गोविंद कुमार राय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, द्रौपदी महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।

You missed