सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में सेतु गाइड का हुआ एक
दिवसीय प्रशिक्षण……….
सरायकेला: जिले के ड्रॉप आउट बच्चों को वापस शिक्षा से जोड़ने के लिए नियुक्त 19 सेतु गाइड का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में संपन्न हुआ.
इस विषय पर जानकारी देते हुए सिद्धेश्वर झा ने बताया कि जिले में प्राथमिक कक्षाओं के कुल 139 ड्रॉपआउट बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिन्होंने किसी कारण वश विद्यालय जाना छोड़ चुके है। ऐसे बच्चों को वापस मुख्य धारा में जोड़ने के लिए जिले में 19 सेतु केंद्र बनाए गए है। जिनमे छीजित बच्चों को पढ़ाने के लिए 19 सेतु गाइड को चयनित किया गया है. सभी सेतु गाइड एवं केंद्र से संबंधित प्रधानाध्यापकों को बीआरसी सरायकेला में एडीपीओ प्रकाश कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
सदन में प्रभाग प्रभारी मार्था टोपनो,सांत्वना जेना, छः प्रखंड के बीपीओ के साथ सभी सेतु गाइड एवं प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.