Spread the love

331 अभ्यर्थियों ने दिया आवेदन, 150

का हुआ देर शाम तक चयन…

सरायकेला Sanjay : नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में टाटा इकाई की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड होसुर तामिलनाडु की कंपनी ने भर्त्ती कैंप का आयोजन रविवार को किया। इस कैंप में रविवार देर शाम तक 331 अभ्यर्थियों ने निबंधन कराया।

जिसमें 222 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए। निबंधन के बाद देर शाम तक 150 अभ्यार्थियों का चयन कर लिया गया है। चयन की प्रक्रिया की फाइनल रिपोर्ट सोमवार को जारी की जाएगी। यह भर्त्ती कैंप इंटर पास 18 से 20 वर्ष तक के जनजातीय समुदाय व ओबीसी समुदाय के लड़कियों के लिए आयोजित किया गया।

कैंप में कंपनी के प्रतिनिधियों ने भर्त्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थिो का साक्षात्कार लेकर चयनित किया। जिले के डीडीसी प्रवीण गागराई एनआर स्कूल पहुंचकर भर्त्ती कैंप का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisements

You missed