Spread the love

19 सूत्री मांगों को लेकर जिले के सभी आरक्षी हवलदारों ने

चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया; काला बिल्ला लगाकर किया

काम……

सरायकेला। क्षतिपूर्ति अवकाश सहित 19 सूत्री मांगों को लेकर जिले के आरक्षी हवलदारों ने बुधवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के बैनर तले राज्यव्यापी उक्त चरणबद्ध आंदोलन में जिले के सभी आरक्षी हवलदारों ने शांतिपूर्ण ढंग से काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में कर्तव्य का निर्वाहन किए।

Advertisements
Advertisements

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र खाखा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में आगामी 11 मार्च तक सभी आरक्षी हवलदार काला बिल्ला लगाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। इसके बाद भी सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर आगामी 21 मार्च को सभी आरक्षी हवलदार भूख हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी मांगे पूरा नहीं होने पर आगामी 31 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना दिया जाएगा।

यदि इसके बाद भी सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी 14 अप्रैल से सभी आरक्षी हवलदार 5 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

Advertisements

You missed