उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुवर्णपुर में सांझ ढलते ही
असामाजिक तत्वों का जमावड़ा……
सरायकेला। सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत अंतर्गत सुवर्णपुर गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सुमन कारुवा ने बताए हैं कि शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों द्वारा शराब एवं गांजा इत्यादि का सेवन किया जाता है।
इस नशीले पदार्थ का सेवन कम उम्र के बच्चे भी कर रहे हैं। जिससे समाज में इसका काफी बुरा असर पड़ रहा है। समाज का वातावरण दूषित हो रहा है। समय रहते इसे नहीं रोका गया तो समाज पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों और प्रशासन से मांग की है कि अवैध महुआ शराब और गांजा सप्लायर एवं बेचने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिससे कुकुरमुत्ता की तरह फल फूल रहा नशीले पदार्थों के अवैध धंधों पर अंकुश लगाया जा सके। और समाज के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ तथा शांति प्रिय बनाया जा सके।