Spread the love

विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मना बाल दिवस; बच्चों ने चाचा नेहरू को किया नमन…

सरायकेला। बाल दिवस के अवसर पर जिले भर में कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर विद्यालयों में स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम आयोजित कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को नमन किया। साथ ही चाचा नेहरू के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। मौके पर विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूली बच्चों के बीच मिष्ठान का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने नृत्य संगीत के माध्यम से भी बाल दिवस की खुशियां मनाई। सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु की अध्यक्षता में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, प्रखंड एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो और प्रखंड संसाधन केंद्र के राहुल घोष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

You missed